बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, सरकार 10 लाख रुपए तक की देगी लोन

GridArt 20230905 184319034

बिहार की राज्य सरकार बेरोजगार युवा और महिलाओं को रोजगार स्थापित करने में मदद करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चल रही है. इस योजना के तहत युवाओं को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है. सरकार के इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. CM उद्यमी योजना के तहत युवा 87 तरह के उद्योग स्थापित कर सकते हैं. जैसे बकरी, वायरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर, फर्नीचर, मसाला उत्पादन अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है।

आवेदन की अंतिम तिथि है ये

आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर से 30 सितंबर तक दी गई है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए सरकार ने कुछ मापदंड तय किया है. जैसे आवेदन करता बिहार का स्थानीय निवासी होना चाहिए. उनकी न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 50 साल होनी चाहिए. 12वीं पास आईटीआई या पॉलिटेक्निक के समक्ष पढ़ाई करता हो और सबसे महत्वपूर्ण बात अभिकर्ता एससी एसटी या अति पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखता हो।

कैसे करें आवेदन

मुंगेर के उद्योग विभाग के अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि आवेदक दिए गए वेबसाइट https:/udyami.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करना है. इसके बाद मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की फॉर्म पर क्लिक करें. इसमें आपको सभी जानकारी भरनी होगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.