Mata Vaishno Devi के भक्तों के लिए अभी-अभी आई बड़ी खबर, जारी हुए ये आदेश

IMG 7720 jpegIMG 7720 jpeg

माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार बाहरी राज्यों से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए काउंटर नंबर 2 पर इंटर स्टेट पार्किंग निर्धारित की गई है। जहां पर बाहरी राज्यों से आई बसों को खड़ा किया जाता है।

लेकिन हैरात की बात यह है कि काउंटर नंबर 2 स्थल पर बाहरी राज्यों की बसे न के बराबर की खड़ी हैं, जबकि निजी वाहन के लिए उक्त स्थल पार्किंग स्थल बन चुका है। इसी के चलते काउंटर नंबर 2 क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यापारी भी काफी परेशान हैं। इस मामले को लेकर शिष्टामंडल भी आज नपा के सीईओ से मिला और अपनी परेशानी को उनके समक्ष रखा है। सीईओ रजत अबरोल नपा ने उनको आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में बाहरी राज्यों के वाहनों को कांटेक्ट नंबर 2 पर पार्किंग जरूर उपलब्ध करवाई जाएगी जबकि निजी बाहनो को जहां से खदेड़ा जाएगा।

Related Post
Recent Posts
whatsapp