बड़ी खबर: सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में एक की मौत, चार से अधिक लोग बेहोश; बिहार जाने वाले यात्रियों की उमड़ी है भारी भीड़, देखिए..

GridArt 20231111 125311551

इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात के से आ रही है, जहां सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हो गई है। भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि चार से अधिक लोग बेहोश हो गए हैं। दिवाली और छठ में छपरा जाने वाले यात्रियों की स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी है। ट्रेन पकड़ने के दौरान यह हादसा हुआ है।

दरअसल, दिवाली और छठ पूजा में अपने गांव जाने के लिए लोंगों की भारी भीड़ सूरत रेलवे स्टेशन पर उमड़ी है। ट्रेनों के जनरल बोगी में बैठने के लिए लोग 24 से 48 घंटे पहले ही रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं। भीड़ इतनी अधिक है कि टिकट रहते हुए यात्री ट्रेनों में चढ़ नहीं पा रहे हैं। स्टेशन पर अफरा तफरी की स्थिति है। कोई भी ट्रेन स्टेशन पर पहुंच रही है तो उसमें चढ़ने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच जा रही है।

सूरत से छपरा जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन पर पहुंची ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों में आपाधापी मच गई। जिसके कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई है जबकि चार से अधिक लोग बेहोश हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बता दें कि सूरत में लाखों की संख्या मे उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ के लोग रहते हैं। हर साल दिवाली और छठ के मौके पर घर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ सूरत रेलवे स्टेशन पर उमड़ती है। यहां से यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण त्योहारों में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.