टीआरई 3 के शिक्षक अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कई बार उन्होंने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास का भी घेराव किया. सोमवार (24 मार्च, 2025) को भी शिक्षक अभ्यर्थी सुनील कुमार के आवास के बाहर बैठ गए. जब सुनील कुमार कहीं जाने के लिए बाहर निकले तो अभ्यर्थियों ने घेर लिया.
हालांकि शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों को समझाया. उनसे बात की. मीडिया से बात की. सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन कई अभ्यर्थी लिखित तौर पर इसे देने के लिए कह रहे थे. अपनी बात कहने के बाद जैसे ही शिक्षा मंत्री आगे बढ़े तो अभ्यर्थियों की भीड़ शिक्षा मंत्री के पीछे जाने लगी. इस तरह कुछ दूर तक शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को पैदल ही जाना पड़ा. कुछ अभ्यर्थी तो शिक्षा मंत्री की गाड़ी के आगे लेट गए.
क्या बोले सुनील कुमार?
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जो नियम के तहत हित में होगा वह हम लोग करेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम लोग हर तरह से मदद कर रहे हैं. 6421 अनुकंपा वालों का भी हम लोगों ने ही किया है. अभ्यर्थियों से कहा कि आप विश्वास रखिए रोइए मत. निर्णय हमको लेना है तो हिसाब से लेंगे. जहां तक होगा मदद करेंगे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीपीएससी से बैठकर बात करेंगे. कोई ना कोई हल निकालेंगे. बीएससी टीआरई 3 के अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री ने डेडलाइन दिया कि 28 मार्च को पांच बजे के बाद इस पर जरूर कुछ निर्णय करेंगे.