Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुंबई में ATS की बड़ी रेड, 6 लोगों को किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी रिपोर्ट

ByKumar Aditya

जनवरी 7, 2024
GridArt 20240107 154939731 scaled

महाराष्ट्र पुलिस की आतंकरोधी इकाई एटीएस ने मुंबई के बोरीवली इलाके में रविवार दोपहर छापेमारी की है. इस दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ATS से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों के पास से 4 पिस्टल भी बरामद किए गए हैं. ये सभी लोग दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो एक बड़ी वारदात को अंजाम देने मुंबई आए थे.

महाराष्ट्र एटीएस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3 बंदूकें तथा 36 जिंदा कारतूस बरामद किए. गिरफ्तार किये गये सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. आगे की जांच की जा रही है.’