वर्ल्ड कप 2023 को लेकर BCCI के खिलाफ बड़ी बगावत, कई देशों ने खोला मोर्चा, ICC से की शिकायत !

GridArt 20230808 150410612

बीसीसीआई दुनिया की सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड है। कई बार दूसरे देश के बोर्ड्स ने बीसीसीआई पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं। वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट की सुप्रीम बॉर्डी आईसीसी के पास बीसीसीआई की शिकायत पहुंची है। वजह आगमी वनडे वर्ल्ड कप है। रिपोर्ट्स की माने तो कई क्रिकेट बोर्ड्स ने ये शिकायत की है।

रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई के खिलाफ कई देशों ने मोर्चा खोल दिया है। वर्ल्ड कप को लेकर सवालों के घेरे में घिरती नजर आ रही है बीसीसीआई। वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर क्या है पूरा मामला?

क्यों नाराज हुए दुनिया भर के बोर्ड्स?

वर्ल्ड का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। इससे पहले बीसीसीआई तैयारियों में जुटी है। लेकिन पाकिस्तान मीडिया में छपी एक रिपोर्ट की माने तो वर्ल्ड को लेकर बीसीसीआई की लेटलतीफी ने कई क्रिकेट बोर्ड्स को नाराज कर दिया है। पाक मीडिया के मुताबिक दुनिया के कई क्रिकेट बोर्ड्स ने इसे लेकर आईसीसी से शिकायत की है। बोर्ड्स की नारजगी वर्ल्ड कप के फाइनल शेड्यूल को जारी नहीं किए जानो को लेकर है। साथ ही कई बोर्ड्स वर्ल्ड कप के मैचों की टिकटों की बिक्री नहीं शुरु होने से भी खफा हैं।

टिकटों की ब्रिकी में देरी

बता दें अभी तक वर्ल्ड का फाइनल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। साथ ही टिकटों की ब्रिकी शुरू नहीं होने से दुनिया भर फैंस नाराज है। विदेशी फैंस वर्ल्ड कप के लिए भारत आने के लिए तैयार बैठे हैं, लेकिन शेड्यूल और टिकट बिक्री में हो रही देरी से उन्हें भी अपने प्लान तैयार करने में मुश्किल हो रही है।

वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बललाव हो सकता है

आईसीसी और बीसीसीआई ने मिलकर पहले वर्ल्ड का शेड्यूल जारी कर दिया था। लेकिन वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बललाव हो सकता है। अहमदाबाद और हैदराबाद के बाद अब कोलकाता में होने वाले इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच की तारीख बदल सकती है। पहले यह मुकाबला 12 नवंबर को खेला जाना था, जिसे 11 नवंबर किया जा सकता है। भारत में वर्ल्ड का आयोजन ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश में त्योहारों का सीजन है। दशहरा, दिवाली, काली पूजा इस दौरान पड़ रहे हैं। ऐसे में विदेशी टीमों को सुरक्षा देना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.