बड़ी राहत : LPG सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती, कैबिनेट की मिली मंजूरी

GridArt 20230829 220152716

केन्द्र सरकार ने महंगाई से परेशान जनता को बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार ने LPG यानी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की है। केन्द्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है। ये सब्सिडी उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगी। मोदी कैबिनेट में इसे मंजूरी दी गई है।

रक्षाबंधन से पहले मोदी सरकार ने देश के गरीब परिवारों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती की है और इसके लिए इंडियन ऑयल, HPCL और BPCL को सब्सिडी दी जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, चेन्नई में 1068.50 रुपये और कोलकाता में 1079 रुपये है।

सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले से सरकार पर करीब 7500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.