बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की चार्जशीट में जूटने के बाद, आज पहली बार कोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई के सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर ये सुनवाई दिल्ली के राउज एवेन्यु कोर्ट में हुई. कोर्ट ने तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार को बड़ी राहत देते हुए सुनवाई आठ अगस्त तक के लिए टाल दी है।
बता दें कि पिछले हफ्ते ही, सीबीआई के द्वारा एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गयी थी. इस पूरक चार्जशीट में तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव और राबड़ी देवी समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
नौकरी के बदले जमीन मामला तब का है जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री हुआ करते थे. आरोप है कि रेल मंत्री के पद पर रहते हुए लालू यादव के द्वारा गैर कानूनी तरीके से कुछ लोगों को नौकरियां दी गयी. इसके बादले में उनसे सस्ते रेट पर जमीन ली गयी. इन प्रोपर्टी की रजिस्ट्री लालू परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम पर की गयी है. इस केस की दो एजेंसियां जांच कर रही है. मामले के आपराधिक पहलू की जांच सीबीआई कर रही है. जबकि, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच ईडी के द्वारा की जा रही है।