Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल प्रियंका गांधी के पास नहीं रहेगी यूपी की जिम्मेदारी

Priyanka Gandhi jpg

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडे को यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया है. अब प्रियंका गांधी के पास किसी भी राज्य की जिम्मेदारी नहीं है. वहीं, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. पायलट को कुमारी सैलजा की जगह नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा रमेश चेनिथल्ला को महाराष्ट्र और मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है. केसी वेणुगोपाल फिलहाल संगठन महासचिव बने रहेंगे. वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है और रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

GCCasPtaYAAZ8JS?format=jpg&name=large

GCCasebaYAAsHY5?format=jpg&name=large

AICC के कोषाध्यक्ष बने रहेंगे अजय माकन
वहीं, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को कम्युनिकेशन इनचार्ज के लिए महासचिव नियुक्त किया गया है, जबकि अजय माकन ऑल इंडिया कांग्रेस समेटी (AICC) के कोषाध्यक्ष बने रहेंगे. पार्टी ने 12 महासचिवों के साथ-साथ 11 राज्य प्रभारियों की भी नियुक्ति की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से सभी लोगों को संगठनात्मक पद सौंप दिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संगठनात्मक पुनर्गठन के साथ-साथ कांग्रेस अपने आधार को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कई कदम उठाने की योजना भी बना रही है. गौरतलब है कि हाल ही में हुए पांच विधानसभा चुनावों में से चार में चुनावी हार के बाद पार्टी में फेरबदल को मई 2024 से पहले होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के पुनरुद्धार के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.