गैंगस्टर संदीप गडोली की गर्लफ्रेंड रही दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद शव के साथ फरार हुए बलराज गिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलराज को पुलिस ने हावड़ा एयरपोर्ट से पकड़ा है। टीम उसे लेकर गुरुग्राम आ रही है। शुक्रवार को पूछताछ के दौरान उससे दिव्या पाहुजा के शव के बारे में पता चल सकेगा।
शव का अभी तक नहीं पता चला
हालांकि, अभी तक दिव्या पाहुजा के शव का पता नहीं चल सका है। खास बात है कि होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या की दो जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद अभिजीत ने बलराज गिल और रवि को शव ठिकाने लगाने के लिए बुलाया था। इसके बाद शव को बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) में डाला गया।
शव को ठिकाने के लिए दिया था 10 लाख
दोनों आरोपित रात 11 बजे बीएमडब्ल्यू को लेकर फरार हो गए थे। कई दिनों की तलाश के बाद आरोपित और शव तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। शंका जताई गई थी कि दोनों ने दिव्या के शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया और देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अभिजीत ने दोनों को शव ठिकाने लगाने के लिए 10 लाख रुपये दिए थे।
विदेश भागने की फिराके में थे दोनों
बलराज गिल और रवि के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को ही दोनों आरोपितों के विरुद्ध लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं, शव के बारे में भी जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है।
बलराज गिल को पुलिस ने पकड़ा
हालांकि, कई दिनों बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शव के साथ फरार होने वाले दोनों आरोपियों में से एक बलराज गिल को बंगाल की सीमा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलराज गिल और रवि बंगा पटियाला बस स्टैंड के पास बीएमडब्लू कार को छोड़कर फरार हो गए थे, लेकिन शव का पता नहीं चल सका है।