Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लोकसभा की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ा खुलासा, युवाओं का माइंड वॉश के लिए बना था भगत सिंह फैन पेज

GridArt 20231216 145725496 scaled

संसद में सुरक्षा चूक मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ हो रही है। वहीं इसी बीच जांच के दौरान स्पेशल सेल को मालूम हुआ है कि आरोपी एक-दूसरे से इंस्टाग्राम पर बनाए गए भगत सिंह फैन पेज के जरिए मिले थे।
जांच के दौरान पता चला है कि इस पेज को देशभक्त88 नाम के हैंडल से बनाया था। इसके साथ ही इस पेज में देश के युवाओं को जोड़ने की अपील भी की गई थी। पेज पर की गई एक पोस्ट में कहा गया है कि वह लोग बीजेपी और कांग्रेस से नहीं जुड़े हैं। वह क्रांति करना चाहते हैं और उसके लिए युवा उनके साथ जुड़ें। पुलिस ने बताया है कि यह लोग अब तक कई युवाओं का ब्रेनवाश कर चुके हैं और उन्हें अपने साथ जोड़ चुके हैं।

चैटबॉक्स में दिया एक-दूसरे का परिचय

इस पेज के चैट बॉक्स में आप देख सकते हैं ललित ने अपना परिचय दिया कि मैं पश्चिम बंगाल से हूं। इसके बाद में महेश जुड़ा और उसने अपना परिचय दिया मैं राजस्थान से हूं। इसके बाद पेज चलाने वाला देशभक्त-88 लिखता है वाट्स एप पर आओ और वह वहां अपना नंबर भी साझा करता है। हालांकि यह देशभक्त-88 कौन है? इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना साफ़ हो रहा है कि यह सभी आरोपी एक-दूसरे के संपर्क में आये थे। अब इस पेज से जुड़े लोगों से भी जल्द ही पूछताछ हो सकती है।

वहीं स्पेशल सेल की पूछताछ में ललित ने खुद को बताया इस कांड का मास्टरमाइंड बताया है। ललित ने पुलिस के सामने कबूल किया कि इससे बड़ा सन्देश मीडिया के जरिये देश में जाएगा इसलिए संसद के अंदर सेंध कर घुसपैठ की। इसके अलावा जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले गूगल से काफी कुछ जानकारी इकट्ठा की और वहां से सीखा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *