महाकाल नगरी में नए साल के पहले दिन बड़ा कांड, महिला ने पति और जेठ को मारी गोली, थाने जाकर किया सरेंडर

Madhya Pradesh crime jpg

मप्र की धार्मिक नगरी उज्जैन में नए साल का पहला दिन एक तरफ लोग जहां खुशियां मना रहे थे, पार्टी कर रहे थे. वहीं इंगोरिया थाना क्षेत्र डबल मर्डर की घटना से थर्रा उठा. अवैध हथियारों की तस्करी का धंधा करने वाले जेठ और नशेड़ी पति की गलत हरकतों से आजिज आकर एक महिला ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

पति और जेठ के गलत कामों का विरोध करने के कारण महिला का विवाद होता था. गृह क्लेश इतना बढ़ा कि महिला ने बीते दिनों पिस्टल उठाई और पहले जेठ, उसके बाद पति की गोली मारकर हत्या कर दी. पति की तो ऑनस्पॉट मृत्यु हो गई, जबकि जेठ ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

नववर्ष की सुबह जब पूरा देश वर्ष 2024 की खुशियां मना रहा था उसी समय उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र में चौंकाने वाली घटना घटित हुई। एक महिला ने अपने पति और जेठ पर पिस्टल से फायर कर दिया। इसके बाद महिला खुद थाने पहुंची और अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया।

इंगोरिया थाना पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह थाना क्षेत्र में एक घटना घटित हुई, जिसमें सविता पति राधेश्याम पिस्टल लेकर थाने पहुंची और उसने बताया कि मैं अपने पति राधेश्याम और जेठ धीरज को गोली मार दी है। सविता की बात सुनकर पुलिस कुछ देर के लिए चौक गई लेकिन यह घटना सही है या नहीं जब पुलिस ने इस बात की तफ्तीश की तो पता चला कि घटना बिल्कुल सही है।

राधेश्याम पिता नगुलाल की मौत हो चुकी है, जबकि उसके जेठ धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तुरंत उपचार के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय पहुंचाया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है आरोपित महिला

इंगोरिया थाना पुलिस के अनुसार, आरोपित महिला सविता कुमारिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति राधेश्याम कुमारिया शराब पीकर आए दिन सविता और अपनी दो बेटियों के साथ मारपीट करता था। साथ ही, सविता का जेठ धीरज से जमीन संबंधी विवाद भी चल रहा था। राधेश्याम इस विवाद से दूर रहता था। इसी बात को लेकर सविता नाराज थी।

सोमवार सुबह हुआ था पति से विवाद

सोमवार सुबह सविता का पति से फिर विवाद हुआ। इस पर उसने घर में रखी पिस्टल से अपने पति पर ही फायर कर दिए। इसी दौरान अपने भाई राधेश्याम को बचाने आए जेठ धीरज उर्फ दिनेश पर भी उसने तीन गोलियां दाग दीं।

बेटियों की नहीं हो रही थी शादी

पुलिस ने बताया कि सविता और राधेश्याम की दो बेटियां हैं। एक बेटी की उम्र 22 तो दूसरी की 24 साल है। दोनों की शादी को लेकर भी पति-पत्नी के बीच तनाव रहता था। घटना के बाद फारेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की है। पता लगाया जा रहा है कि पिस्टल कहां से आई? पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.