चुनाव से पहले दिल्ली में AAP को बड़ा झटका,BJP में शामिल हो गए ये पांच नेता
दिल्ली में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल शुरू हो गया है। अपने भविष्य को देखते हुए चुनाव से पहले नेता सुरक्षित ठिकाने की तलाश में जुट गई हैं और पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों ने पाला बदल लिया है और केजरीवाल का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने पाला बदलने वाले सभी पार्षदों और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया।
आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में बवाना से पार्षद रामचंद्र बवाना और पवन सेहरावत के अलावे बदरपुर की पार्षद मंजू निर्मल, तुगलकाबाद से पार्षद सुगंधा बिधूड़ी और पार्षद ममता पवन शामिल हैं। विधानसभा चुनाव से पहले पांच पार्षदों के पार्टी छोड़ना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
हालांकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि इन पार्षदों के पार्टी छोड़ने से आप की सेहद पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है। इन पार्षदों पर बीजेपी की तरफ से दबाव बनाया जा रहा था और उन्हें डरा धमकाकर पार्टी बदलने पर मजबूर किया गया है। आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.