बिहार में सियासी हलचल के बीच पटना में लोक (राष्ट्रीय) जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि समय बलवान होता है व्यक्ति बलवान नहीं होता। एक दो दिन और इंतजार कीजिए।
पशुपति पारस ने आगे कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं जो भी होगा 31 जनवरी तक बिहार के लिए शुभ होगा। सबको पता है कि क्या होने वाला है। एक दो दिन इंतजार कीजिए। व्यक्ति बलवान नहीं होता है समय बलवान होता है। आगे उन्होंने कहा कि हम एनडीए गठबंधन में हैं और रहेंगे।
बता दें कि नीतीश के बीजेपी से हाथ मिलाने की चर्चा आज भी दिनभर होती रही। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होंगे। एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू नेताओं के साथ नीतीश कुमार बैठक की। इस बैठक में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी, वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री अशोक चौधरी सहित कई जेडीयू नेता मौजूद रहे। बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर बातचीत हुई है।
बता दें कि परसो जेडीयू विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गयी है। वही बीजेपी और राजद ने भी अपने-अपने विधायकों की बैठक कल ही बुलाई है। बिहार की राजनीति के लिए शनिवार और रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहेगा। सबकी नजर अब बीजेपी, जेडीयू और राजद की बैठकों पर टिकी हुई है।