कश्मीर में बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर के 5 आतंकी ढेर; भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
दक्षिण कश्मीर स्थित कुलगाम के डी एच पोरा में सुरक्षा बलों ने अब तक पांच आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों की मानें तो अभी भी क्षेत्र में कुछ और आतंकी फंसे हुए हैं। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। अभी तक आतंकवादियों के शव बरामद नहीं हुए हैं। बता दें कि सेना को क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर कल दोपहर में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसके बाद अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसके बाद से ऑपरेशन जारी था।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में डीएच पोरा इलाके में रात की शांति के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी फिर से शुरू हो गई। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन पूरी रात स्थगित रहा और आज सुबह पहली किरण के साथ फिर से शुरू कर दिया गया है। कल, क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद समनो में आतंकवादियों के एक समूह और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच भीषण गोलीबारी हुई।
"Kulgam Update – Day 2: Five #terrorists neutralized by Kulgam Police, Army, and CRPF. #Incriminating materials recovered. #Operation in final stage; area being sanitized.@JmuKmrPolice https://t.co/mcZ5EoU1XK
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 17, 2023
J-K: Five Lashkar terrorists gunned down in ongoing Kulgam encounter
Read @ANI Story | https://t.co/6qRrP7HdiL#JammuAndKashmir #Kulgamencounter pic.twitter.com/X0hL5Dkcjg
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2023
13 सितंबर को शहीद हुए थे सेना के 5 जवान
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने ईदगाह क्षेत्र में आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर की 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इंस्पेक्टर की पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी। जब हमला हुआ तब इंस्पेक्टर स्थानीय युवकों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। जम्मू-कश्मीर में 13 सितंबर को हुए आतंकी हमले में 3 अफसर और 2 जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस समय गोली चलाई जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।
बशीर अहमद मलिक भी हुआ था ढेर
15 नवंबर को भी इसी क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकी ढेर हुए थे। इनमें से एक सीमा पार का खूंखार आतंकी बशीर अहमद मलिक भी था और सुरक्षा बलों को इसकी तलाश थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.