Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कश्मीर में बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर के 5 आतंकी ढेर; भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

BySumit ZaaDav

नवम्बर 17, 2023
GridArt 20231117 160516251

दक्षिण कश्मीर स्थित कुलगाम के डी एच पोरा में सुरक्षा बलों ने अब तक पांच आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों की मानें तो अभी भी क्षेत्र में कुछ और आतंकी फंसे हुए हैं। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। अभी तक आतंकवादियों के शव बरामद नहीं हुए हैं। बता दें कि सेना को क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर कल दोपहर में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसके बाद अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसके बाद से ऑपरेशन जारी था।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में डीएच पोरा इलाके में रात की शांति के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी फिर से शुरू हो गई। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन पूरी रात स्थगित रहा और आज सुबह पहली किरण के साथ फिर से शुरू कर दिया गया है। कल, क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद समनो में आतंकवादियों के एक समूह और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच भीषण गोलीबारी हुई।

13 सितंबर को शहीद हुए थे सेना के 5 जवान

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने ईदगाह क्षेत्र में आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर की 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इंस्पेक्टर की पहचान मसरूर अली वानी के रूप में हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी। जब हमला हुआ तब इंस्पेक्टर स्थानीय युवकों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। जम्मू-कश्मीर में 13 सितंबर को हुए आतंकी हमले में 3 अफसर और 2 जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस समय गोली चलाई जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।

बशीर अहमद मलिक भी हुआ था ढेर 

15 नवंबर को भी इसी क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकी ढेर हुए थे। इनमें से एक सीमा पार का खूंखार आतंकी बशीर अहमद मलिक भी था और सुरक्षा बलों को इसकी तलाश थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *