यूपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 50 लाख की रंगदारी मांगने में अतीक के बेटे का गुर्गा गिरफ्तार

GridArt 20230725 113553848

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद अब पुलिस उसके गुर्गों को काबू करने में लगी है। पुलिस दोनों माफियाओं के गुर्गों की लिस्ट बनाकर उनकी तलाश कर रही है। इस अभियान के तहत अब तक पुलिस कई अपराधियों को काबू में कर चुकी है। अब इसी अभियान में प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सोमवार को माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के खास गुर्गे फैज भूरे को गिरफ्तार किया है।

फ़ैज़ भूरे अतीक के बेटे अली का काफी करीबी

फैज को करेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, फ़ैज़ भूरे अतीक के बेटे अली का काफी करीबी है। अली के कहने पर इसने आगरा की गज़ाला बेगम की ज़मीन पर कब्ज़ा किया और ज़मीन के बदले 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। इस मामले में गज़ाला की तहरीर पर पुलिस ने अतीक के बेटे अली अहमद, सैफ और उसके भाई फ़ैज़ भूरे परवेज़ अंसारी और शकील मौलाना के खिलाफ ज़मीन का कूटरचित दस्तावेज़ बनाने और 50 लाख की रंगदारी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को इसी मुकदमे के वांछित फ़ैज़ को करेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

टीचर के साथ भी की थी मारपीट 

इससे पहले फ़ैज़ भूरे अतीक अहमद के साथ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी  जाकर टीचरों से मारपीट भी की थी। जिसका वीडियो भी CCTV में कैद हुआ था। आरोपी भूरे ने SHUATS में दिसंबर 2016 में अतीक अहमद के साथ जाकर प्रोफेसर के साथ मारपीट की थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.