बिहार में महाजाम! 2 दिन में 2 घंटे सफर, रेंगती गाड़ियां, पटना-आरा रूट पर हजारों ट्रकों की लंबी लाइन

IMG 8359

जिले समेत शाहाबाद के लोगों के लिए इन दिनों सड़क मार्ग से राजधानी पटना से आने जाने का सफर काफी थकाने वाला और कष्टदायक है. आरा-पटना हाईवे पर भीषण जाम से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. पटना-बक्सर फोरलेन हाईवे पर बिहटा से लेकर कोईलवर, सकडडी- नासरीगंज और आरा-छपरा हाईवे पर ट्रकों के कारण जाम होने से अन्य छोटी बड़ी गाड़ियों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है.

पटना-आरा रूट पर महाजाम: हालांकि जिले के खनन पदाधिकारी व ट्रैफिक डीएसपी सड़क पर उतर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले ट्रकों से रोजाना लाखों रुपये का फाइन वसूल रहे हैं. हाईवे पर पहले निकलने की होड़ में छोटे वाहन चालक अपनी गाड़ियों को आड़े तिरछे खड़ा कर देते हैं, जिससे कई किलोमीटर सड़क पर भीषण जाम लग जा रहा है.

जाम से बढ़ी परेशानी: कुल्हड़िया से नोनउर स्थित स्कूल में पढ़ाने जाने वाले शिक्षक पिंटू कुमार ने बताया कि 38 किलोमीटर जाने में जाम के कारण 2 घंटा के करीब समय लग जाता है जबकि अगर जाम नही लगे तो मात्र 50 मिनट में स्कूल पहुंच जाएंगे. जिलेवासियो को जाम से निजात मिले इसको लेकर कोईलवर सोन नदी पर नया सिक्सलेन पुल बनाया गया, लेकिन आज भी भोजपुर वासियों को रोजाना जाम से दो चार होना पड़ रहा है.

‘2 दिन में 2 घंटे सफर’:सोमवार को भी सिक्सलेन पुल के दक्षिणी लेन में बालू लदे ट्रक और भारी वाहनों की तीन-तीन लाइन लगी दिखी. ट्रक चालक राजेश कुमार ने बताया कि वो रानी तालाब से बालू लोड कर छपरा जा रहे हैं. अगर जाम नहीं रहता तो मात्र 2 घंटे में पहुंच जाते लेकिन जाम होने के कारण 2 दिन भी लग सकता है. बिहटा से लेकर कोईलवर तक जाम आये दिन लग रहा है, जिससे बहुत परेशानी हो रही है. घंटो से भूखे प्यासे जाम में खड़े हैं. चालान भी फेल होने का डर है.

“मनभावन मोड़ पर एक पुलिस पदाधिकारी और एक जवान एनएच-922 पर बालू लदे ट्रकों को छपरा की ओर भेज रहे थे, जिससे रूक रूक कर पूरे दिन जाम लग रहा है. साथ ही आरा-छपरा हाईवे पर कोल्हरामपुर के समीप सड़क निर्माण को लेकर पूरबी लेन से ट्रकों की आवाजाही हो रही थी. जिससे रुक रुक कर जाम लग रहा था.“- राजेश कुमार, ट्रक चालक

क्या कहते है ट्रैफिक डीएसपी: कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चले उसके लिए चौक चौराहे पर पुलिस को तैनात किया गया है. ओवरटेक के चलते जाम लग रहा है. नो एंट्री में घुसकर जाम लगाने वाले बालू लदे ट्रकों पर नकेल कसा गया है. जिससे नियमानुसार यातायात संधारित होने लगा है.

“नो एंट्री या हाईवे पर उल्टे लेन में घुसने वाले बालू लदे वाहनों को जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई कर पौश मशीन से ऑनलाइन जुर्माना वसूला जा रहा है. हमने एक नियम बना दिए हैं. गाड़ियों को एक लेन में चलाया जा रहा है. आज तक में मैंने 50 हजार रुपये का फाइन काटा है. गाड़ियों को सिंगल रूट पर चलाया जा रहा है.”मनोज कुमार सुधांशु, ट्रैफिक डीएसपी, भोजपुर