Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रोहित शर्मा की वापसी पर बड़ा अपडेट, फैंस को मिलने वाली है…

GridArt 20240717 170456182 jpg

टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करने वाली है, जिसको लेकर जल्द ही बीसीसीआई स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है। श्रीलंका दौरे को लेकर अभी तक खबरें चल रही थी कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है, लेकिन अब रोहित शर्मा की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिससे फैंस के चेहरे खिलने वाले हैं।

दरअसल टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में रोहित खेलते रहेंगे, लेकिन श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था।

वनडे सीरीज में खेल सकते हैं रोहित

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा खेल सकते हैं। अगर रोहित वनडे सीरीज में वापसी करते हैं तो फिर एक बार टीम इंडिया के कप्तान के रूप में उनको देखा जाएगा। क्योंकि अभी तक रोहित की वापसी पर कोई अपडेट नहीं था, जिसके बाद रिपोर्ट्स चल रही थी कि वनडे सीरीज में केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन अगर रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होते हैं तो फैंस एक बार फिर से हिटमैन को कप्तानी करते हुए देखेंगे।

फिलहाल अमेरिका में मौजूद रोहित

टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ अमेरिका छुट्टियां मनाने चले गए थे। फिलहार रोहित अमेरिका में ही मौजूद हैं। बीते कुछ दिन पहले अमेरिका से रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें रोहित ने अपने वनडे और टेस्ट रिटायरमेंट पर जवाब दिया था।

तीन मैचों की होगी वनडे सीरीज

श्रीलंका दौरे पर पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त और आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा।