सीमा हैदर मामले पर बड़ा अपडेट! सामने आया फोटो लगा हुआ आइडेंटिटी कार्ड

GridArt 20230719 040131095

पाकिस्तान से भारत आने के बाद अपनी प्रेम कहानी की वजह से चर्चा में आईं सीमा हैदर को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खबर ये है कि सीमा हैदर का नेशनल आइडेंटिटी कार्ड सामने आ गया है, जिसमें सीमा की फोटो लगी हुई है और इसका नंबर 4520573284426 है। सीमा के पास से 2 पासपोर्ट मिले हैं, जोकि इसी नाम से थे। इसका पाकिस्तान पासपोर्ट नंबर HZ0004421 है, जिसमें इनकी जन्मतिथि 1/1/2002 लिखी हुई है। वहीं दूसरे पासपोर्ट का नंबर HZ0004422 है, इस पर भी वही जन्मतिथि लिखी हुई है। ये पासपोर्ट पाकिस्तान के खैरपुर के पते पर बनवाया गया था।

कब पहुंची नेपाल, क्यों है सीमा पर पाक जासूस होने का शक?

सीमा इससे पहले भी 10 मार्च 2023 को शारजहां से नेपाल पहुंची थी, जहां इससे मिलने सचिन भी पहुंचा था। यहां दोनों एफ हफ्ते तक विनायक होटल में ठहरे थे, जहां से सीमा वापस पाकिस्तान चली गई थी। सवाल ये है कि आखिर क्यों यूपी पुलिस के सीमा के जासूस होने पर शक है?

दरअसल, कुछ दिन पहले ही यूपी पुलिस की तरफ से पाकिस्तानी महिला जासूसों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई थी कि कैसे पाकिस्तान में बैठकर फेक प्रोफाइल के जरिए हिन्दू लड़की बनकर हिंदुस्तान में भारतीय सेना, पुलिस महकमे से जुड़े अधिकारी औए कर्मी और उनके परिवार व अन्य नागरिकों से दोस्ती गांठकर, उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल की जाती है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक्टिव कुछ फर्जी प्रोफाइल की जानकारी देकर आगाह किया गया था।

सीमा की कहानी भी यूपी पुलिस की इस एडवाइजरी से मेल खाती है, इसीलिए यूपी ATS तफ्तीश कर रही है कि सीमा भी कहीं इसी तरह फेक प्रोफाइल की तरह ISI का मुखौटा तो नहीं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts