Rajasthan में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को जयपुर में होगी। इसके लिए पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सदसय सरोज पांडे रविवार को जयपुर पहुंचेंगी। तीनों नेता विधायक दल की बैठक लेने के साथ ही विधायकों से अलग-अलग भी राय ले सकते हैं।
उधर, सीएम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नाम की चर्चा है।
तीन दिन से दिल्ली में हैं वसुंधरा राजे
जानकारी के अनुसार, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री के साथ दो उप मुख्यमंत्री बनाने को लेकर विचार कर रहा है। इन नेताओं के समर्थक विधायक अपने-अपने स्तर पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक अपने नेता के समर्थन में संदेश पहुंचा रहे हैं। वसुंधरा तीन दिन से दिल्ली में हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं से मुलाकात की है। शेखावत ने शनिवार को जोधपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस बीच, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की स्वच्छ व निर्विवाद छवि के कारण ओबीसी समाज के विधायक उन्हें सीएम देखना चाहते हैं। कुछ विधायकों ने इस बारे में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष तक अपनी बात पहुंचाई है।
बालकनाथ बोले- मैं सीएम की दौड़ में नहीं
तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने सीएम बनने को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मेरे बारे में लगाए जा रहे कयासों को नजरअंदाज करें। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पोस्ट कर लिखा,
मुझे अभी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।