पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस रूट पर कब दौड़ेगी ट्रेन, जानिए

GridArt 20240710 070828619

बिहार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने पटना मेट्रो को लेकर बताया है कि 2025 तक मेट्रो का फर्स्ट फेज का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद मलाही पकड़ी से बस स्टैंड के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा. वहीं, दूसरे और तीसरे फेज का भी काम तेजी से हो रहा है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

जायका दे रही बड़ा शेयर: उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो का विस्तारीकरण करने में 20% शेयर स्टेट का और 20 प्रतिशत शेयर केंद्र सरकार दे रही है. इसके अलावा जायका से 60% का फंडिंग हो रहा है. इसके लिए जायका ने परमिशन दे दिया है. अब उनके द्वारा निविदा की प्रक्रिया चल रही है. जायका से फंडिंग हो जाने के तुरंत बाद से पूरे काम में तेजी आ जाएगी।

अन्य जिलों में भी चलेगी मेट्रो: उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जनता को जल्द से जल्द मेट्रो की सुविधा मिले, इसके लिए बाकी के फेज का भी काम तेजी से करवा रहा है. इसके साथ ही पटना के बाद अन्य शहरों में भी मेट्रो का विस्तारीकरण हो, इसके लिए भी डीपीआर बनाकर केंद्र को भेजने वाले है।

2025 में पूरा हो जाएगा पहला फेज: उन्होंने कहा कि पटना के साथ-साथ भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा को भी मेट्रो से जोड़ने का प्रयास कर रहे है. इस नेटवर्किंग से लोकल पैसेंजर को आने जाने में काफी फायदा होगा. मेट्रो कब तक बनेगा इसकी समीक्षा कर रहे है. मुख्यमंत्री जी ने जो पहला टारगेट दिया है, उसे 2025 में कंप्लीट करना है. हमारे रास्ते में कुछ तकनीकी चीजें आ रही है, जिसका हम लोग समाधान करने में लगे है।

राजद सरकार में हुई थी गड़बड़ी: वहीं, विभागीय निविदा को लेकर भी नितिन नवीन ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजद जब सरकार के साथ थी तो कई विभाग में निविदा में भारी गड़बड़ी हुई थी. वहीं, मेरे विभाग से वैसे तो कोई बड़ा टेंडर नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी जो टेंडर हाल के दिनों में हुए है उसको लेकर हम विभागीय समीक्षा कर रहे है. समीक्षा के बाद ही हम टेंडर को लेकर कोई निर्णय लेंगे।

‘फिलहाल नगर निगम को लेकर जो कार्य करना है, हम लोग उसपर फोकस कर रहे है. लेकिन विभागीय समीक्षा जारी है. अगर कहीं कोई भी गड़बड़ी नजर आएगी तो हमारा विभाग इसको लेकर कड़े निर्णय लेगा.” – नितिन नवीन, मंत्री नगर विकास विभाग

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts