भागलपुर। एक फरवरी को मुख्यमंत्री के भागलपुर प्रगति यात्रा एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा को लेकर यातायात परिचालन का रूट यातायात पुलिस ने जारी कर दिया है। बड़े वाहनों पर रोक लगाने के साथ समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। नवगछिया, जीरोमाइल, जगदीशपुर, घोघा, कहलगांव, इंगलिशपुर मोड़ पर बड़े वाहनों का परिचालन सुबह आठ बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा।
इसी तरह दिन के 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा। जिनमें इंगलिशपुर मोड़ सबौर, जीरोमाइल हवाई अड्डा मोड़, वंशीटीकर, टोल प्लाजा लोदीपुर, लोदीपुर मोड़-शीतला स्थान, गुरहट्टा, उल्टा पुल, डिक्सन मोड़, घंटाघर शहीद चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी, जीरोमाइल शामिल रहेगा। यातायात पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कई रूटों पर गाड़ियों के परिचालन पर पाबंदी लगाई गई है। समय के साथ इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।
इंटर के छात्र सुबह नौ बजे तक पहुंच जाएंगे परीक्षा केंद्र
भागलपुर। एक फरवरी से इंटर की परीक्षा भी शुरू है। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक है। पहली पाली में सुबह 9 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश होगा। वहीं दूसरी पाली दिन के 2 से 5.15 बजे तक है। दूसरी पाली में दिन में 1.30 तक ही प्रवेश होगा। परीक्षा के लिए तीन जोन बनाए गए हैं। एक भागलपुर, दूसरा नवगछिया और तीसरा कहलगांव। नवगछिया और कहलगांव के भी कई परीक्षार्थी भागलपुर परीक्षा देने आएंगे।