बिहार में अब तक की सबसे बड़ी लूट भोजपुर के आरा में हुई है। जहां हथियारबंद आधा दर्जन बदमाशों ने बिहार के भोजपुर जिले में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलरी शॉप में घुसकर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। छह हथियारबंद अपराधियों ने तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में घुसकर करीब 25 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए।
कैसे हुआ लूटकांड?
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे घटी। शो रूम के नियमों के अनुसार, एक बार में चार से अधिक ग्राहक प्रवेश नहीं कर सकते। इसी का फायदा उठाकर अपराधियों ने योजना बनाई। पहले दो अपराधी अंदर दाखिल हुए, फिर जब छठा अपराधी भी भीतर आया, तो उसने पिस्टल तानकर मैनेजर को काबू में कर लिया।
आधा घंटे तक चला आतंक, कर्मियों को बनाया बंधक
अपराधियों ने पूरे आधे घंटे तक उत्पात मचाया। शो रूम में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया गया और शटर को अंदर से बंद कर दिया गया, ताकि कोई बाहर से अंदर न आ सके। इस दौरान अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड से उसकी बंदूक भी छीन ली और उसके साथ मारपीट की।
25-30 बार कॉल करने पर भी पुलिस ने नदीं दिया रिस्पांस
शो रूम की सेल्स गर्ल सिमरन के अनुसार, घटना के दौरान उन्होंने डायल 112 पर कई बार कॉल किया, लेकिन पुलिस आधे घंटे तक नहीं पहुंची। उन्होंने बताया, “हमने 25 से 30 बार पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। अगर पुलिस सही समय पर पहुंच जाती, तो अपराधी मौके पर ही पकड़े जाते।”
पुलिस की कार्रवाई, एसआईटी गठित
बता दें कि जहां तनिष्क शो रूम है वह शहर का सबसे ज्यादा भीड़ वाला इलाका आता है. इसके बावजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गया. इस घटना में एक सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की गयी है. अपराधी गार्ड का बंदूक छीनकर फरार हो गए हैं घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी। भोजपुर के एसपी राज के अनुसार, एसएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई है, और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।