हाजीपुर। महिसौर थाने की पुलिस ने बच्चा खरीद-बिक्री करने के मामले में एक महिला समेत तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने गिरोह के पास से 2 मोबाइल, 76 हजार रुपए कैश बरामद किया है। चोरी हुए बच्चा को समस्तीपुर से बरामद किया है। ये जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी।
उन्होंने बताया की महिसौर थाना को बीते 23 अक्टूबर को महिसौर थाना निवाशी नरेश सहनी ने अपने चार वर्षीय पुत्र राजीव कुमार उर्फ टमाटर का लापता होने की शिकायत की थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की। पुलिस ने मानवीय आसूचना एवं संदेह के आधार पर श्रवण कुमार, पिता जयराम सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। श्रवण से कराई से पूछताछ किया गया, तो उसके द्वारा बताया गया कि उसे समस्तीपुर निवासी महा देवी, पति भूषण यादव द्वारा एक छोटे बच्चे की मांग की गई थी। जिसके बदले में उसे 10 हजार एडवांस दिया गया था एवं काम पूरा होने पर दो लाख रुपए मिलने वाले थे।