केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में 21,391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर प्राप्त कुल आवेदनों में से 45 हजार 667 आवेदन को रद्द घोषित कर दिया है। पर्षद ने वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी।
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अनुसार रद्द किये गये आवेदनों में 14 हजार 484 ने रजिस्ट्रेशन तो किया पर फॉर्म सबमिट नहीं किया। जबकि 27 हजार 672 आवेदन स्वयं आवेदकों द्वारा रद्द कर दिये गए। इसके साथ ही रद्द किए गए आवेदनों में लिंग विसंगति, फोटो-हस्ताक्षर विसंगति और एक आवेदक द्वारा किये गए कई आवेदनों से संबंधित विसंगति वाले 3511 आवेदन शामिल हैं। अभ्यर्थियों की सूची नाम व रजिस्ट्रेशन नंबर सहित वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है।
गौरतलब है कि चयन पर्षद ने अपनी प्रारंभिक जांच में 3279 अभ्यर्थियों के फोटो व हस्ताक्षर में वहीं 851 अभ्यर्थियों की लिंग विसंगति पाये जाने पर नौ अगस्त तक सुधार का मौका दिया था।
बता दें कि महागठबंधन सरकार ने बिहार पुलिस में नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया था। सिपाही के 21,391 पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा लेगा। बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग सामान्य सशस्त्र में विभिन्न जिलों बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों एवं अन्य इकाइयों में 21700 से 69100 वेतनमान लेवल 3 के लिए यह रिक्तियां निकाली गई थी।