Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार : स्वास्थ्य विभाग में होगी 45 हजार भर्तियां

ByKumar Aditya

सितम्बर 20, 2024
Doctor jpgBiotechnology Research, female scientist mixing a chemical formula.

स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली इसी वित्तीय वर्ष में होगी। इसमें चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन सहित दर्जनभर पद हैं। अक्टूबर से बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। स्वास्थ्य विभाग ने पहले 65 फीसदी आरक्षण के आधार पर जिलों से विभिन्न पदों का रोस्टर क्लियर कर रिक्तियां मांगी थीं। मगर बढ़े आरक्षण पर पटना हाईकोर्ट की रोक के बाद फिर विभाग ने पुराने प्रावधानों के आधार पर ही रिक्तियां भरने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग को कुछ पदों के लिए जिलों से 50 फीसदी आरक्षण के आधार पर रोस्टर क्लियर कर रिक्ति आने भी लगी है। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जून में विभागीय अधिकारियों के साथ विभाग में विभिन्न पदों पर रिक्तियों की समीक्षा की थी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि मिशन मोड में चिकित्सक और नर्स सहित सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति पूरा कराएं। पिछले दिनों 770 दंत चिकित्सकों के पद स्वीकृत किए गए हैं। दो दिन पूर्व मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है।

आरक्षण के पेच में बहाली में हो रही देरी

स्वास्थ्य विभाग ने अक्टूबर अंत तक सभी 45 हजार पदों पर बहाली पूरी करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन आरक्षण के पेच के कारण बहाली प्रक्रिया शुरू होने में देर हो रही है। चिकित्सक, दंत चिकित्सक, नर्स, एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और पारा मेडिकल सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है।

इन रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

सहायक प्राध्यापक 1339

विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी 3523

सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी 396

सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (संविदा) 1290

दंत चिकित्सक 64

सिस्टर ट्यूटर 362

नर्स 6298

एएनएम 15089

फार्मासिस्ट 3637

एक्स रे तकनीशियन 803

ओटी असिस्टेंट 1326

ईसीजी तकनीशियन 163

लैब तकनीशियन 3080

ड्रेसर 1562

सीएचओ (संविदा) 4500


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading