बिहार : ट्रेन पलटाने की आतंकी साजिश में 6 दोषी करार

11 39 26075police rail

बिहार : एनआईए पटना की कोर्ट ने पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन स्टेशन के नेपाली बार्डर रेलवे ट्रैक पर आईईडी प्रेशर कुकर बम प्लांट कर ट्रेन पलटाने की आतंकी साजिश में छह आरोपितो को दोषी करार दिया है।

गवाहों के बयान और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अभिजीत कुमार ने यूएपीए, रेलवे एक्ट समेत अन्य धाराओं में मोती लाल पासवान, रंजय कुमार साह, मुकेश यादव, राकेश कुमार यादव, गजेन्द्र कुमार शर्मा और उमाशंकर पटेल को दोषी करार दिया है।

विशेष कोर्ट में आरोपितों की सजा की बिंदु पर 5 अक्टूबर को सुनवाई होगी। दोषी करार दिए गए सभी आरोपित फिलहाल बेउर जेल में बंद हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने देश में आंतक फैलाने के लिए फंडिंग कर स्थानीय लोगों को मिलाया और उनकी मदद से ट्रेन उड़ाने की साजिश रची थी।

इसी साजिश के तहत 30 सितंबर 2016 को घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के नजदीक नेपाली बार्डर रेलवे ट्रैक पर आईईडी प्लांट किया गया था। हालांकि विस्फोट से पहले ही बम को बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.