दरभंगा में मर्डर के एक आरोपी ने ऐसा ड्रामा किया कि स्थानीय पुलिस के भी पसीने छूट गये। सनकी शख्स के तमाशे की वजह से घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा और ट्रेनों को रोकना पड़ गया है। जी हां, ये मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान और परेशान है।
सनकी शख्स ने किया ऐसा ड्रामा….
ये पूरा मामला बिहार के दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के अकराहा गांव का है, जहां एक सनकी शख्स ने पहले एक दुकान पर खड़े लोगों पर धारदार हथियारे से हमला किया। इस हमले में एक शख्स की मौत हो गयी। मर्डर की इस वारदात को अंजाम देने के बाद शख्स फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस हाथ-पांव मारती रही। वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय बाजार में सनसनी फैल गयी।
दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर घंटों बाधित रहा परिचालन
वहीं, पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए मर्डर का आरोपी हायाघाट रेलवे पुल की रेलिंग पर चढ़ गया, जिसके बाद दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर घंटों तक रेल परिचालन बाधित रहा। इस रेल पुल से गुजरने वाली ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। हालांकि, पुलिस ने घंटों मशक्कत करने के बाद उसे उतारा, जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो सका।
बाजार में मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स अकराहा गांव का रहने वाला महादेव सहनी है, जो धारदार हथियार लेकर मोबाइल दुकान पर पहुंचा और दुकान पर खड़े दूसरे शख्स पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह मौके पर ही ढेर हो गया। इसके बाद उसने बगल में ही खड़े शख्स पर भी वार किया, वो भी नीचे गिर गया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। इसके पहले भी उसने अपनी भाभी पर हमला किया था।