आरा। आरा के बेटे प्रख्यात प्रतीक ने यूएन-रोबोटिक्स फॉर गुड यूथ चैलेंज इन इंडिया-2024 अवार्ड जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है। आरा के दंत चिकित्सक डॉ. प्रतीक के बेटे प्रख्यात प्रतीक ने यूएन-रोबोटिक्स फॉर गुड यूथ चैलेंज इन इंडिया-2024 अवार्ड जीता है।
उसे नई दिल्ली में आईटीयू के भारत प्रमुख ने अवार्ड दिया। अवार्ड के रूप में मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। वह अगले साल स्विटजरलैंड के जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित यूएन-रोबोटिक्स फॉर गुड यूथ चैलेंज में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।