पटना/सिवान: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच राजद नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने बड़ा बयान देकर राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। उन्होंने अपने बेटे ओसामा शहाब को आगामी विधानसभा चुनाव में उतारने के संकेत दिए हैं।
रघुनाथपुर सीट से लड़ सकते हैं ओसामा
रविवार (27 अप्रैल) को सिवान जिले के धनौत गांव में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हिना शहाब ने कहा, “हम लोग विचार कर रहे हैं कि ओसामा शहाब को विधानसभा चुनाव लड़ाया जाए। हमारा अपना क्षेत्र रघुनाथपुर है, इस सीट से चुनाव लड़ने की योजना पर चर्चा चल रही है।” हिना शहाब के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
राजद के खाते में है रघुनाथपुर सीट
फिलहाल रघुनाथपुर विधानसभा सीट राजद के पास है, जहां से हरिशंकर यादव वर्तमान विधायक हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या लालू यादव और तेजस्वी यादव ओसामा शहाब के लिए यह सीट छोड़ने को तैयार होंगे या नहीं?
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में ओसामा शहाब ने अपनी मां हिना शहाब के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ली थी। तब से ही उनके सक्रिय राजनीति में उतरने के कयास लगाए जा रहे थे, जिन्हें अब हिना शहाब के ताजा बयान ने और मजबूत कर दिया है।