बिहार विधानसभा में आज प्रश्नकाल की शुरूआत हुई. स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही शुरू की. इसी दौरान माले विधायक सदन में अपनी बात रखना चाहते थे. लेकिन स्पीकर ने इजाजत नहीं दी. इसके बाद माले विधायक वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे.
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक हंगामा करने लगे. इस पर स्पीकर ने कहा कि समय पर अपनी बात उठाइएगा. इसके बाद प्रश्न काल की शुरुआत कर दी. स्पीकर ने कहा कि आपको बोलने की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी .अध्यक्ष ने मार्शल को आदेश दिया की प्रदर्शन कर रहे सदस्यों के हाथ से पोस्टर ले लें.
बिहारशरीफ में महिला की निर्मम तरीके से हुई हत्यी की घटना का मुद्दा उठाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में खड़े हो गए। प्रदर्शन कर रहे विधायकों से कहा कि जैसे ही खबर आती है, उसी समय आदेश देते हैं. कहीं का भी मामला होता हो हम तुरंत वहां के डीएम को कहते हैं. कोई गड़बड़ किया है तो हम तुरंत एक्शन लेने को कहते हैं. आपलोग काहे के लिए हंगामा कर रहे हैं, बिना मतलब की बात कर रहे हैं. जो गड़बड़ करेगा उस पर एक्श होगा.