राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने पहुंचे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, राजनीति गलियारे में हलचल तेज
बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। राज्य में कई राजनीतिक बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे है। आज साल का आखिरी दिन है और बीते दिन भी कई विधायक लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे। वहीं अब अवध बिहारी चौधरी पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कल राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन है और कल ही नए साल की शुरूआत भी हो रही है। जिससे लेकर राबड़ी आवास में जोरदार तैयारियां चल रही है। वहीं अचानक बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का राबड़ी आवास में आने के पीछे बड़ी सियासी वजह भी बताई जा रही है।
दरअसल, इन दिनों राज्य की राजनीति में सीएम नीतीश के पलटी मारने के कायस लगाए जा रहे हैं। ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद सीएम नीतीश ने खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजद भी अलर्ट मोड पर आ गई है। राजद के नेताओं के द्वारा भी अपनी रणनीति बनाई जा रही है। लगातार राजद नेताओं का राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात का दौर शुरू है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.