Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज बिहार बंद! BPSC परीक्षा रद्द कराने के लिए फिर सड़क पर उतरेंगे पप्पू, ओवैसी और चंद्रशेखर का भी समर्थन

ByLuv Kush

जनवरी 12, 2025
GridArt 20230618 212117413

चंद्रशेखर आजाद और एआईएमआईएम ने भी इस बंद का समर्थन दिया है. पप्पू ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बंद का कॉल बीपीएससी अभ्यर्थियों की डिमांड पर किया गया है. हम चाहते हैं कि 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम को रद्द कर पुनर्परीक्षा करवाई जाए. उन्होंने कहा कि अब यह सिर्फ बीपीएससी अभ्यार्थियों का ही मुद्दा नहीं रह गया है, बल्कि यह मुद्दा प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक से जुड़ा हुआ है.

परीक्षा में हुआ पेपर लीक: पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी कोई मुद्दा नहीं है. देश में जो भी पेपर लीक हो रहा है, उसमें माफिया का कनेक्शन नेताओं के परिवार से मिला है. नीट पेपर लीक में भी परीक्षा माफियाओं के राजनीतिक दलों के साथ तस्वीर सामने आई है. बच्चों के भविष्य को खत्म करने की पेपर लीक के माध्यम से साजिश हो रही है.

ओवैसी और चंद्रशेखर का भी समर्थन: पप्पू ने कहा कि सत्ता के संरक्षण के बगैर पेपर लीक संभव नहीं है. 31 मार्च से सदन खुलेगा तो इसे हम लोग चलने नहीं देंगे. चंद्रशेखर रावण और ओवैसी के साथ मिलकर इस पर सहमति बनी है. पेपर लीक पर व्यापक चर्चा चाहते हैं ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो.

सड़क और मार्केट बंद रहेंगे: पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि बिहार बंद के दौरान स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के बजाय शहरों की सड़क और मार्केट बंद रहेंगे. पटना और कई अन्य जिलों के मार्केट से भी उनकी बातें हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को कोचिंग माफियाओं और नए सत्याग्रहियों ने कमजोर किया है.

प्रशांत किशोर पर निशाना: नए सत्याग्रही के माध्यम से पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर इशारा किया और कहा कि उनका मेडिकल बुलेटिन मेदांता जारी कर रहा है, उसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की सार्वजनिक रूप से मेडिकल जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही पूर्णिया सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन के जो भी राजनीतिक दल हैं, उनको भी इस बंद में शामिल होना चाहिए. विद्यार्थियों के समर्थन में उन्होंने तीन याचिकाएं पटना हाईकोर्ट में डाली है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *