Bihar Berojgari Bhatta : युवाओं को बेरोजगारी भत्ता! बिहार के हर युवा को मिला 1000 रुपये का पेंशन.
Bihar Berojgari Bhatta : देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. आगामी आम चुनावों को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी रणनीति के अनुसार तैयारी शुरू कर दी है। इस चुनाव में पीएम मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं। चुनावी मौसम में नीतीश ने ऐसा दांव चला है जो तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। दरअसल, लोकसभा चुनाव से ठीक 6 महीने पहले बिहार सरकार ने 92 हजार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 16.12 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दो साल के लिए दिया जाता है। विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत जुलाई महीने के लिए 92,561 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि हमने 92 हजार युवाओं को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत सहायता राशि देने का फैसला लिया है। यह उनको रोजगार तलाश करने में मदद करेगा।
सबसे अधिक स्वयं सहायता (बेरोजगारी) भत्ता जिन जिलों के युवाओं ने लिया है उसमें सारण पहले और सीवान दूसरे स्थान पर है, जबकि तीसरे स्थान पर गोपालगंज है। इन जिलों में क्रमश: 14164, 9585 और 5559 युवाओं को लाभ मिलेगा। सबसे कम लाभ लेने वाले जिलों में पूर्णिया, कैमूर और शेखपुरा का स्थान है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.