Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी ने बनाई एक नई टीम, किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी ? जानिए

BySumit ZaaDav

सितम्बर 14, 2023
GridArt 20230807 133805150

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपनी टीम के कई प्रकोष्टों के नए पदाधिकारियों की सूची जारी की है और सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.विधान पार्षद देवेश कुमार को सोसल मीडिया का प्रभारी बनाया गया है.इसके साथ ही अन्य प्रकोष्टों में प्रभारी ,संयोजक और सहसंयोजक की जिम्मेवारी दी गई है।

पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के नव-नियुक्त प्रभारी, संयोजक एवं सह-संयोजकों और प्रांतीय संयोजकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत संकल्प से संगठन की कार्य योजना में नित नए आयाम स्थापित करेंगे नए प्रभारी,संयोजक,सहसंयोजक और प्रांतीय संयोजक की सूची इस प्रकार है..

NDimgb545e03f09be44a987444794a04bb52a17 1085x1536 1

NDimg95ed65ee8e954d0a8844841103c39b0718 1085x1536 1

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *