बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी ने बनाई एक नई टीम, किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी ? जानिए

GridArt 20230807 133805150GridArt 20230807 133805150

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपनी टीम के कई प्रकोष्टों के नए पदाधिकारियों की सूची जारी की है और सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.विधान पार्षद देवेश कुमार को सोसल मीडिया का प्रभारी बनाया गया है.इसके साथ ही अन्य प्रकोष्टों में प्रभारी ,संयोजक और सहसंयोजक की जिम्मेवारी दी गई है।

पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के नव-नियुक्त प्रभारी, संयोजक एवं सह-संयोजकों और प्रांतीय संयोजकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत संकल्प से संगठन की कार्य योजना में नित नए आयाम स्थापित करेंगे नए प्रभारी,संयोजक,सहसंयोजक और प्रांतीय संयोजक की सूची इस प्रकार है..

NDimgb545e03f09be44a987444794a04bb52a17 1085x1536 1NDimgb545e03f09be44a987444794a04bb52a17 1085x1536 1

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts
whatsapp