केंद्र में भाजपा की सरकार है, ऐसे में जिला स्तर के भाजपा नेताओं के सिर पर चढ़ा सत्ता का नशा किसी न किसी मामले में दिख ही जाता है। ऐसे ही सत्ता के नशे में चूर बिहार के एक भाजपा नेता का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री और बक्सर सांसद अश्विनी चौबे के खिलाफ बगावत कर चुके व भाजपा से निलंबित बक्सर जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह एक ट्रेन के एसी कोच में बैठकर टीटीई से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। TTE से बहस करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही इनपर कार्रवाई की मांग भी तेज होने लगी है।
बिना टिकट एसी कोच में सफर कर रहे थे भाजपा नेता
मिली जानकारी के अनुसार, ये वीडियो बीते बुधवार का है, जिसमें भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह जियारत एक्सप्रेस में फर्स्ट क्लास एसी कोच में बैठकर सफर कर रहे थे। उनके साथ एक अटेंडेंट भी था, लेकिन सफर के दौरान किसी ने ट्रेन का टिकट नहीं लिया था। टीटीई पंकज कुमार ने जब भाजपा नेता से टिकट मांगा तो नेताजी भड़क गए बरस पड़े और TTE पर धौंस जमाते हुए धमकी देने लगे। इस दौरान उन्होंने TTE पर केस दर्ज कराने की धमकी देते हुए कहा कि उनका भाई विभाग के बड़े अफसर है। हालाकि, इस घटना के दौरान ट्रेन में सवार एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कहासुनी के बाद भाजपा नेता को भरना पड़ा जुर्माना
मिली जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला बीते 11 अक्टूबर का है। जब भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह 12395 अप जियारत एक्सप्रेस ट्रेन की फर्स्ट एसी कोच में अपने साथ एक साथी को लेकर सफर का आनंद ले रहे थे। इस सफर के दौरान उन्होंने ट्रेल का किसी भी कोच का टिकट नहीं लिया था। काफी समय तक चली गरमागरमी के बाद टीटीई ने जब उनसे सीट खाली करने को कहा तो वे उससे उलझ गए और केस करने की धमकी देने लगे। हालांकि, कुछ ही देर बाद रेलवे के अन्य रेलकर्मी उस जगह पहुंचे, तब जाकर नेता जी शांत हुए। सामने आई जानकारी के अनुसार, बिना टिकट सफर करने के कारण उन्हें कुल 4750 रूपये का फाइन देना पड़ा।
टीटीई पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं भाजपा नेता
वही इस मामले में राणा प्रताप सिंह का कहना है कि मैं अपने एक साथी के साथ जियारत एक्सप्रेस में चढ़ा था, उस दौरान मेरी तबीयत ठीक नहीं थी तथा मुझें नींद लग गई थी। मैं ट्रेन में चढ़ने के बाद एक बड़े बाबू से पूछकर एच-ए-1 बोगी में बैठ गया था। उन्होंने आगे बताया कि कुछ देर बाद टीटीई आए और मेरे साथ बदसलूकी करने लगे। इस दौरान मैने उन्हें ये भी बताया कि मैं एनआरयूसीसी का मेंबर हूँ। इसके बावजूद टीटीई के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने कहा कि टीटीई के इस बर्ताव के कारण मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है। जिसके चलते बक्सर आते ही उस टीटीई पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराउंगा। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर अब टीटीई संघ ने भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं, बदसलूकी का आरोप लगने के बाद राणा प्रताप सिंह के खिलाफ रेल के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।