Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को मिली Y+ सिक्योरिटी

ByKumar Aditya

अगस्त 29, 2024
GridArt 20240726 135644521 jpg

बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद दिलीप जायसवाल को गृह मंत्रालय की ओर से Y+ सिक्योरिटी दी गई है. उनकी सुरक्षा का काम अब CRPF के जवान करेंगे. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर केंद्र सरकार ने दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि बीजेपी में ये रिवाज है कि नेता का पद और कद बढ़ता है तो सुरक्षा भी बढ़ा दी जाती है.

बता दें कि दिलीप जायसवाल बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. हाल ही में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर दिलीप जायसवाल को बनाया गया था.