बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद दिलीप जायसवाल को गृह मंत्रालय की ओर से Y+ सिक्योरिटी दी गई है. उनकी सुरक्षा का काम अब CRPF के जवान करेंगे. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर केंद्र सरकार ने दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि बीजेपी में ये रिवाज है कि नेता का पद और कद बढ़ता है तो सुरक्षा भी बढ़ा दी जाती है.
बता दें कि दिलीप जायसवाल बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. हाल ही में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर दिलीप जायसवाल को बनाया गया था.