बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च 2024 को आ चुका है, जिसके बाद अब जल्द ही मैट्रिक का रिजल्ट आने वाला है। बीते कुछ सालों से बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम आने के 8 से 10 दिन के अंदर मैट्रिक का रिजल्ट आ जाता है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि बीएसईबी इस बार 30 या 31 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है।
रिजल्ट वाले दिन सभी छात्र सुबह से ही बार-बार वेबसाइट चेक करने लगते हैं। इसकी वजह से कभी-कभार वेबसाइट काम नहीं करती है। इसके अलावा कई बार तकनीकी खराबी के कारण भी वेबसाइट क्रैश हो जाती है। हालांकि रिजल्ट वाले दिन अगर वेबसाइट क्रैश होती है, तो फिर भी परिणाम चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं वेबसाइट क्रैश होने पर कैसे आप मैट्रिक का रिजल्ट देख सकते हैं।
वेबसाइट क्रैश हो जाए तो कैसे चेक करें रिजल्ट?
रिजल्ट वाले दिन अगर किसी भी वजह से वेबसाइट क्रैश हो जाती है, तो आप एसएमएस के जरिए बिहार बोर्ड के 10वीं के परिणाम देख सकते हैं। आइए स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के पूरे प्रोसेस के बारे में।
- बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट देखने के लिए नए संदेश में BIHAR10 स्पेस (रोल नंबर) डालें।
-
संदेश लिखने के बाद आप ये मैसेज 56263 मोबाइल नंबर पर भेज दें।
-
मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजते ही, आपके फोन पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट की कॉपी आ जाएगी।
-
फ्यूचर के लिए आप रिजल्ट का स्क्रीनशॉट अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं।
बीएसईबी का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट से जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है, तो इसके लिए बीएसईबी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट वाले दिन वेबसाइट क्रैश होती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी रिजल्ट जान सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड का ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर 06122230009 है।