बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षार्थी अब BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पटना स्थित मुख्य सभागार में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परिणाम जारी किया। उन्होंने बताया कि इस बार इंटर की परीक्षा में करीब 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इस बार 87.21 प्रतिशत पास हुए हैं। तीनों संकायों में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार ने टॉप किया है। साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया। कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी टॉपर रही हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विज्ञान संकाय में जीएम उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज बड़हरिया सीवान के मृत्युंजय कुमार राज्य में सर्वोच्च टॉपर रहे। उन्होंने 481 यानी 96.2% अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, आर्ट्स संकाय में तुषार कुमार कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र 482 अंक प्राप्त कर 96.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बने। वाणिज्य में शेखपुरा की छात्रा प्रिया कुमारी 478 यानी 95.6% अंक प्राप्त किया।
साइंस में टॉप 5 में 11 विद्यार्थी, आर्ट में 5 और कॉमर्स में टॉप 5 में 8 विद्यार्थी हैं। इस प्रकार तीनों संकाय मिलाकर कुल 24 विद्यार्थी टॉप 5 पोजिशन पर रहे हैं। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ। इस वर्ष इंटर का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा। स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का रिजल्ट 86.15 फीसदी रहा।
इंटर टॉपर की सूची
विज्ञान संकाय :मृत्युंजय कुमार, GM उच्च विद्यालय शाह इंटर कॉलेज सीवान (481 अंक)
आर्ट्स संकाय :तुषार कुमार, कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस, पटना अंक (482 नंबर)
कॉमर्स संकाय :प्रिया कुमारी, महात्मा गांधी आदर्श उच्च विद्यालय, शेखपुरा (478 अंक)