पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा की विषयवार तिथि जारी कर दी है। सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा दोनों की तिथि जारी की गई है। सैद्धांतिक परीक्षा दो पालियों में 11 से 18 नवंबर तक तो प्रायोगिक 19 से 21 नवंबर तक होगी। परीक्षा प्लस टू विद्यालय और कॉलेज स्तर पर होगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट सेंटअप (जांच परीक्षा) की विषयवार तिथि जारी कर दी है। सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा दोनों की तिथि जारी की गई है। सैद्धांतिक परीक्षा दो पालियों में 11 से 18 नवंबर तक तो प्रायोगिक परीक्षा 19 से 21 नवंबर तक होगी। परीक्षा प्लस टू विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर होगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 930 से दोपहर 1245 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 515 बजे तक होगी। परीक्षा के शुरुआती 15 मिनट अभ्यर्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिये जाएंगे। इस दौरान अभ्यर्थी प्रश्न हल नहीं कर सकेंगे। बोर्ड ने सभी विद्यालयों के प्रधानों को अभ्यर्थियों के प्राप्त अंक की प्रविष्टि की हार्ड कॉपी (हस्ताक्षर और मुहरयुक्त) और एक्सेल शीट में बनी सॉफ्ट कॉपी की सीडी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 28 नवंबर तक भेजने का निर्देश दिया है।
जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन ओएफएसएस से हुआ था और किसी कारणवश शिक्षण संस्थान की मान्यता रद्द हो गई है, वैसे स्कूलों के विद्यार्थियों को डीईओ निकट के विद्यालय से संबद्ध कर परीक्षा में शामिल कराएंगे। वहीं पूर्ववर्ती कंपार्टमेंटल और समुन्नत (सुधार) कोटि के विद्यार्थियों सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होना है।