Bihar Board Matric Exam 2024 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 को लेकर नया नोटिस जारी.

GridArt 20230905 134640989

Bihar Board Matric Exam 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट खोल दी है. हालांकि, फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट पर 3 सितंबर से ही सुविधा उपलब्ध हो चुकी थी, लेकिन रविवार होने की वजह से प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. आज सोमवार से विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

यह प्रक्रिया 17 सितंबर तक चलेगी. इसके लिए सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को 1,010 रुपये और आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को 895 रुपये शुल्क देना होगा. BSEB ने कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र पोर्टल http//secondary.biharboardonline.com पर अपलोड किए गए हैं।

फॉर्म कैसे भरें?

आवेदन पत्र http://secondary.biharboardonline.com/ पर अपलोड किए गए हैं। वर्ष 2023-24 के लिए रजिस्टर्ड नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए दो खंडों ए और बी में खंड ए में एक से 15 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के रजिस्ट्रेशन विवरणों के आधार पर है।

परीक्षा फॉर्म में आधार नंबर भरना अनिवार्य है। लेकिन अगर छात्र के पास नहीं है तो इसकी जानकारी भी छात्र को देनी होगी। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म या शुल्क में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क किया जा सकता है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.