Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज जारी होगा बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम, जानें टाइमिंग, ऐसे जांच करें अपना रिजल्ट

GridArt 20250329 090134588

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल शनिवार को जारी होने जा रहा है. समिति ने इस संबंध में जानकारी दी है कि दिन के 12 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच प्रदेश के 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन किया गया था।

शिक्षा मंत्री रिजल्ट जारी करेंगे : बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी है कि शनिवार को दिन के 12:00 बजे प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की मौजूदगी में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया जाएगा. इसके साथ ही बिहार बोर्ड देश में लगातार सबसे पहले मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला बोर्ड बनेगा।

”लगातार 6 वर्षों से बिहार बोर्ड सबसे पहले मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर रहा है और यह सातवां वर्ष होगा जब देश में सबसे पहले किसी परीक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं का परिणाम जारी होगा.”- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

कैसे करें अपना रिजल्ट चेक : रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in अथवा https://www.matricresult2025.com पर रोल कोड और रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकते हैं. गौरतलब है कि इस बार बिहार बोर्ड के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में 1585868 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमें छात्रों की संख्या 7.67 लाख और छात्राओं की संख्या 8.18 लाख रही थी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *