बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक और इंटर परीक्षा का डेट शीट; जानिए परीक्षा शेड्यूल

बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा एक से 12 फरवरी तक होगी। वहीं मैट्रिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक ली जाएगी। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को बोर्ड परिसर में वर्ष 2024 का वार्षिक कैलेंडर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। कैलेंडर में वर्ष 2024 में होने वालीं सभी परीक्षाओं की तिथि का जिक्र है।

इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक होगी जबकि मैट्रिक का आंतरिक मूल्यांकन 18 से 20 जनवरी तक होगा। इंटर और मैट्रिक परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया गया है। इंटर की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा दिन में 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा भी दो पालियों में होगी। आधे परीक्षार्थी पहली पाली और शेष दूसरी पाली में परीक्षा देंगे। आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक का आठ जनवरी और इंटर का 21 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।

इंटर वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च से अप्रैल के बीच आएगी। कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल से मई के बीच होगा। वहीं, मैट्रिक का परीक्षाफल मार्च से अप्रैल के बीच आएगा। इसकी कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा अप्रैल से मई के बीच होगी। कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट मई से जून के बीच घोषित किया जाएगा।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts