बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में होगा देश के शीर्ष उद्योगपतियों का जुटान, हजारों करोड़ के निवेश से लगेगी नई फैक्ट्रियां
बिहार में उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 की शुरुआत 19 दिसम्बर से होगी. 19-20 दिसंबर 2024 को पटना के ज्ञान भवन में होने वाले समिट में देश के शीर्ष उद्योग समूहों का जुटान होगा. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इसमें 80 देश के निवेशक भाग लेंगे. निवेशकों के साथ एमओयू भी साइन किया जाएगा.
उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयशी के अनुसार खाद्य प्रसंस्करण, सामान्य विनिर्माण, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, रसद, प्लास्टिक और रबर, नवीकरणीय ऊर्जा, कपड़ा, चमड़ा, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्रों के उद्योग समूहों के भाग लेने की उम्मीद है. वहीं उद्योग समूहों के लिए अलग अलग सत्र होंगे जिसमें बिहार की औद्योगिक नीति, सूचना प्रौद्योगिकी, श्रम, ऊर्जा और पर्यटन आदि क्षेत्रों में अवसरों पर चर्चा होगी.
दरअसल, बिहार में पिछले कुछ वर्षों से लगातार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए निवेश सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसका सकारात्मक असर भी देखने को मिला है. कई क्षेत्रों में नए उद्योग स्थापित हुए हैं. ऐसे में बिहार को उद्योग और निवेश हितैषी राज्य बनाने की पहल के तहत एक बार फिर से बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन किया जा रहा है. नीतीश मिश्रा ने कहा कि हमने देश के कई उद्योग समूहों को आमंत्रित किया है.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष के समिट में अडानी ग्रुप से प्रणव अडानी, आईओसीएल की शुक्ला मिस्त्री, नाहर ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्रीज के कमल ओसवाल, गोदरेज ग्रुप के राकेश स्वामी, माईक्रोमैक्स बायोफ्यूल्स के राजेश अग्रवाल, हाई स्पिरिट कमर्शियल वेन्चर्स के तुषार जैन, एएमडी के हसमुख रंजन, टाइगर एनालिटिक्स के महेश कुमार, एक्सेंचर के प्रशांत कुमार और सुपरसेवा ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की कुमुद शर्मा, सहित सैकड़ों उद्योगपतियों ने भाग लिया था.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.