बिहार उपचुनाव: “NDA का चारों सीटों पर सूपड़ा साफ होने वाला”, राजद ने कहा- जनता तेजस्वी के मॉडल के साथ

IMG 5968 jpeg

बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जनता तय करेगी कि जनता को नौकरी, रोटी, कपड़ा और मकान चाहिए या फिर तलवार बांटने वाले, दंगा-फसाद करने वालों का मॉडल चाहिए।

‘जनता तेजस्वी यादव के मॉडल के साथ’
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जनता तेजस्वी यादव के मॉडल के साथ है। NDA का चारों सीटों पर सूपड़ा साफ होने वाला है। बता दें कि बिहार की रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। उपचुनावों की मतगणना 23 नवंबर को होगी।

गौरतलब हो कि ये सभी सीटें इस साल की शुरुआत में विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं।