Bihar Bypoll : दोपहर 1 बजे तक बिहार में चार सीटों पर हुआ रिकॉर्ड मतदान

By election rupauliBy election rupauli

दोपहर 1 तक बड़े स्तर पर मतदाताओं की लम्बी कतार बूथों के बाहर देखने को मिली. दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा इमामगंज में 38.17 फीसदी मतदान हुआ. वहीं बेलागंज में 35.51 फीसदी, रामगढ़ में 34.43 फीसदी और तरारी में 30.9 प्रतिशत मतदान हुआ.

20241113 140422 jpg20241113 140422 jpg

Bihar Bypoll : बिहार में चार विधानसभा सीटों पर बुधवार को चल रहे उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 34.77 फीसदी वोटिंग हुई. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में दोपहर 1 तक बड़े स्तर पर मतदाताओं की लम्बी कतार बूथों के बाहर देखने को मिली. दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा इमामगंज में 38.17 फीसदी मतदान हुआ. वहीं बेलागंज में 35.51 फीसदी, रामगढ़ में 34.43 फीसदी और तरारी में 30.9 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसके पहले सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में पहले चार घंटे के दौरान सुबह 11 बजे तक 22.28 फीसदी मतदान हुआ था. इसके पहले सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी मतदान हुआ था. सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा बेलागंज में 24.81 फीसदी, इमामगंज में 23.25 फीसदी, रामगढ़ में 21.56 और तरारी में 19.6 प्रतिशत मतदान हुआ. साल 2025 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है ऐसे में इन चार सीटों के उपचुनाव को सेमी फाइनल माना जा रहा है.सेमीफाइनल के लिटमस टेस्ट में एनडीए और इंडिया गठबंधन ने एडी चोटी का जोर लगा दिया है. इन चार सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 33 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.

इसके पहले सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी. पहले दो घंटे के दौरान रामगढ़ में सबसे ज्यादा 11.35 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं तरारी में सुबह 9 बजे तक 9.30 फीसदी वोटिंग हुई जबकि बेलागंज में 9.12 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं पहले दो घंटे में सबसे कम वोटिंग इमामगंज में हुई है. यहाँ सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत सिर्फ 8.46 फीसदी रहा है.

सेमीफाइनल का लिटमस टेस्ट 

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणात्मक लड़ाई के आसार हैं. दीपा मांझी और रोशन मांझी के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. तो प्रशांत किशोर के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान लड़ाई को त्रिकोणात्मक बना रही है.

तरारी विधानसभा सीट पर भाजपा के विशाल प्रशांत और भाकपा माले के राजू यादव के बीच आमने-सामने की लड़ाई है.

बेलागंज विधानसभा में कांटे की लड़ाई है और त्रिकोणात्मक लड़ाई है. चुनाव में कोई भी बाजी मार सकता है. बेलागंज विधानसभा सीट से राजद, जदयू और जनसुराज के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चतुष्कोणीय मुकाबला है. राष्ट्रीय जनता दल के अजीत कुमार सिंह, भाजपा के अशोक कुमार सिंह, बहुजन समाजवादी पार्टी के सतीश कुमार यादव और जनसुरज के सुशील कुमार सिंह के बीच लड़ाई है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp