बिहार के मुख्यमंत्री को पसंद नही आया विपक्षी गठबंधन का नया नाम, जानें नीतीश ने क्यों जताई आपत्ति

GridArt 20230719 112935531

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का नया नाम पसंद नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखे जाने पर आपत्ति जताई है। सूत्रों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते थे कि विपक्षी गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखा जाए क्योंकि इसमें ‘NDA’ अक्षर है।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को एक अनौपचारिक बैठक में सबके सामने इंडिया नाम का प्रस्ताव रखा गया था। सभी विपक्षी नेताओं से नाम पर सुझाव मांगे गए थे और बाद में मंगलवार को सभी इस पर सहमत हो गए। इस दौरान नीतीश कुमार ने भी नाम पर सहमति जताई और कहा कि ठीक है, अगर आप सभी इस नाम (INDIA से सहमत हैं, तो यह ठीक है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित किया था नया नाम

विदुथलाई चिरुथिगल काची प्रमुख थोल थिरुमावलवन ने कहा कि ये नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से प्रस्तावित किया गया था। वीसीके प्रमुख ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, लंबी चर्चा के बाद इसे ‘भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन’ कहा जाने का निर्णय लिया गया।

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी ने बैठक में चर्चा के दौरान बताया कि गठबंधन का नाम ‘INDIA’ क्यों होना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि ये एक सामूहिक प्रयास है। हम सभी एक साथ बैठे और हम सभी ने नाम तय किये।

विपक्ष की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस से गायब थे नीतीश कुमार 

बता दें कि मंगलवार को बेंगलुरु विपक्ष की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार और लालू यादव मौजूद नहीं थे। कहा जा रहा है कि मौसम विभाग ने खराब मौसम की भविष्यवाणी की थी और नीतीश कुमार को किसी सम्मेलन के लिए देर हो रहे थे, इसलिए वे प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले निकल गए। बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश कुमार जैसे कई अन्य विपक्षी नेता भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं थे।

बता दें कि संयुक्त विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुंबई में होने वाली बैठक की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जायेगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.