Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हूए नाराज

GridArt 20230707 210901380

इंडी गठबंधन की चौथी बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव नाराज हो गए हैं। पीएम उम्मीदवारी को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सामने आया है। वहीं, संयोजक के तौर पर भी नीतीश के नाम पर कोई फैसला नहीं हुआ है।

दरअसल, नीतीश कुमार और लालू यादव नाराज हैं; इसका अंदाजा इसी बात लगाया जा सकता है कि दोनों ही नेता बैठक के बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर नहीं आए।

जानकारी यह भी मिली है कि दोनों ही नेता बैठक खत्म होने से पहले ही बाहर निकल गए थे। इस बात को लेकर भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने भी निशाना साधा है।

लालू बैठक से पहले खूब बोले थे

बता दें कि लालू यादव बैठक से पहले खूब बोले थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सब अच्छा होने की बात कही थी। यहां तक कि पीएम मोदी को लेकर पूछे गए सवाल पर वह उखड़ गए थे। उन्होंने उल्टा मीडिया से ही सवाल कर दिया था कि कौन मोदी?